RRB ALP CBT I & CBT II Syllabus 2024: Empowering Candidates for Success

RRB Assistant Loco Pilot ALP CBT I & CBT II Syllabus 2024 : भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट की 5696 पदों पर RRB ALP 2024 की नोटिफिकेशन जारी की गई है साथ सहायक लोको पायलट का ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है और 19 फरवरी 2024 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रेलवे में सहायक लोको पायलट पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का का चयन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट ऑनलाइन पेपर के माध्यम से किया जाएगा।

RRB ALP Syllabus 2024 : सहायक लोको पायलट पद के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा सबसे पहला चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट I, दूसरा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट II और अन्तिम चरण कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट होता है और जो उम्मीदवार इन तीनो चरणों को पार करेगा उस उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

अगर उम्मीदवार भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट बनना चाहता है तो उसको सटीक मार्गदर्शन और एक निश्चित दिशा के साथ सही पाठ्यक्रम के साथ परीक्षा की तैयारी करने की आवश्यकता है। एक अच्छी और सटीक तैयारी आपको भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट (RRB ALP 2024) पर आपका चयन सुनिश्चित कराएगा । उम्मीदवार को सबसे पहले RRB ALP Syllabus 2024 और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवार नीचे दिए गए सहायक लोको पायलट पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2024 चरण-वार देख सकते हैं।

RRB Assistant Loco Pilot ALP CBT I & CBT II Syllabus 2024

RRRB ALP CBT I & CBT II Syllabus 2024

उम्मीदवार को सबसे पहले CBT 1 से हो कर गुजरना पड़ेगा CBT 1 में उम्मीदवार को RRB ALP के Syllabus में 4 विषय दिए गए है जो कुछ इस प्रकार है –

  • सामान्य जागरूकता करंट अफेयर्स
  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • गणित
  • सामान्य विज्ञान

वही RRB ALP सीबीटी 2 की बात करे तो इसको दो अलग-अलग भागों में बाटा गया है: भाग ए और भाग बी। सभी अभ्यर्थियों को बता दे की जो भाग बी उत्तीर्ण प्रकृति की है। उम्मीदवार अगर भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट बनना चाहता है तो उम्मीदवार को अंकन योजना और परीक्षा की अवधि और परीक्षा पैटर्न के बारे जानकारी होना बेहद महत्वपूर्ण है।

RRB Assistant Loco Pilot ALP CBT I & CBT II Syllabus 2024

RRB Assistant Loco Pilot ALP CEN 01/2024 परीक्षा में उम्मीदवार को सबसे पहले CBT I को पास करना होगा और फिर उसके बाद उम्मीदवार सीबीटी II में जायेगा और जो उम्मीदवार सीबीटी II पास करेगा उसको CABT के लिए बुलाया जायेगा तथा जो उम्मीदवार इन तीनो में सफल रहेगा उस उम्मीदवार को डीवी और मेडिकल के लिए बुलाया जायेगा। RRB ALP परीक्षा पैटर्न सभी चरणों CBT I, CBT II, CBAT के लिए अलग-अलग है लेकिन ध्यान दें कि अंकन योजना और नकारात्मक अंकन समान हैं।

उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनको नीचे दी गई चरण-वार तालिका से RRB ALP Syllabus 2024 से संबंधित सभी महवपूर्ण जानकारी की जांच करनी चाहिए।

AttributeDetails
भर्तीरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
पद का नामसहायक लोको-पायलट (ALP)
कुल जगह5696 पद
विज्ञापन क्रमांक01/2024
वर्गसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियाCBT I, CBT II, CBAT, DV
परीक्षा मोडकंप्यूटर-आधारित
परीक्षा माध्यमद्विभाषिक
अंकन योजना1अंक, हर सही जवाब के लिए
नकारात्मक अंकप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक
समयCBT I: 60 मिनट
समयCBT II: 2 घंटे 30 मिनट
RRB ऑफिसियल वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in
RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP Syllabus 2024 for 5696 Post

RRB ALP Syllabus 2024 विस्तार में

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus 2024 CBT 1

विषयपाठ्य
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्सइतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, कला और संस्कृति, पुरस्कार और सम्मान, किताबें और लेखक, प्रमुख व्यक्तित्व, विविध
सामान्य बुद्धि एवं तर्कउपमाएँ, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, श्रृंखला, गणितीय संचालन, दिशा बोध, सिलोगिज्म, वेन आरेख, रक्त संबंध, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, समानताएं और अंतर, तर्क और धारणाएं, चित्र पूर्णता, आंकड़ों की गिनती, गैर-मौखिक तर्क
गणितप्रणाली, सरलीकरण (BODMAS), LCM-HCF, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, पाइप और टंकी, समय और दूरी, मिश्रण और आरोप, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति , ऊंचाई और दूरी, सांख्यिकी, डेटा व्याख्या, बीजगणित
सामान्य विज्ञानभौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, जीवन विज्ञान, पोषण, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी
बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंगमाप, गति और उसके नियम, कार्य, ऊर्जा और शक्ति, बुनियादी बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स, गर्मी और तापमान, इंजीनियरिंग सामग्री
Railway Assistant Loco Pilot (ALP) 204

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus 2024 CBT 2

विषयपाठ्य
विद्युत अभियन्त्रणइलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, वाइन्डर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
मैकेनिकल इंजीनियरिंगफिटर, मैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन, मिलराइट रखरखाव मैकेनिक
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंगमैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
एचएससी (10+2) भौतिकी और गणित के साथइलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन
RRB Assistant Loco Pilot ALP Technician CEN 01/2024

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment