Ministry Of Defence Recruitment 2024: अगर आप Defence Ministry में जाना चाहते है और आप फिजिकल रूप से फिट होने के साथ साथ हाई स्कूल (10वीं ) पास हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका हो सकता है । Defence Ministry में फायरमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली है जो भी अभ्यर्थी इच्छुक है तथा वे सभी योग्यताओ की पूर्ति करते है तो वे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
उम्मीदवार को अन्तिम तिथि 23 मई से पहले ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा । रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 में कुल 40 पदों पर फायरमैन की भर्ती की जाएगी । अगर आप भी रक्षा मंत्रालय में फायरमैन पोस्ट पर नौकरी को पाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढना होगा ।
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Overview
Organization Name | Ministry of Defence |
Post name | Fireman (Erstwhile Fireman Gde-l & II) |
Vacancies | 40 Post |
Mode of Application | Offline |
Place of Posting | Kannur, Kochi – Kerala |
Selection Process | Physical Fitness Test, Document Verification |
Official Website | mod.gov.in |
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Age Limit
रक्षा मंत्रालय में Fireman (Erstwhile Fireman Gde-l & II) के पदों पर निकली भर्तियां के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु आवेदन के अन्तिम तिथि से 56 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
Upper Age Limit | 56 years as of 22nd May 2024 |
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Physical Details
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के कुल 40 पदों के लिए उमीदवार का लम्बाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81.5 सेमी और फुलाओ के साथ 85 सेमी होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार का कम से कम 50 किग्रा वजन होना चाहिए ।
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Vacancy Details
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के कुल 40 पदों पर वैकेन्सी निकली है जिसमे कन्नूर के लिए रक्षा मंत्रालय में 02 पद और कोच्चि के लिए पदों की 38 पद निकले है।
Job Location | Total Post |
Kochi | 38 Post |
Kannur | 02 Post |
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Salary
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के पदों पर निकली भर्तियां के लिए उम्मीदवार को लेवल 02 पर 19900 रुपये से 63200 रुपये सैलरी के रूप में मिलेगा ।
Post Name | Salary |
Fireman (Erstwhile Fireman Gde-l & II) | Rs. 19900/- to Rs. 63200/- |
Ministry Of Defence Recruitment 2024 – Selection Process Details
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के कुल 40 पदों पर वैकेन्सी के लिए उम्मीदवार का चयन Physical Fitness Test और Document Verification के मध्यम से किये जायेगा जो भी उम्मीदवार फिजिकल रूप से फिट है तो वह इस पोस्ट पर जरुर आवेदन करे ।
How To Apply Ministry Of Defence Recruitment 2024
अगर आप रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के पदों पर निकली भर्तियां के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
- सबसे पहले आपको Ministry Of Defence की आधिकारिक ( ऑफिसियल ) वेबसाइट पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपको Ministry Of Defence Fireman (Erstwhile Fireman Gde-l & II) की ऑफिसियल Notification को डाउनलोड करना होगा ।
- अब आपको ऑफिसियल Notification से Ministry Of Defence Fireman (Erstwhile Fireman Gde-l & II) को डाउनलोड कर लेना है ।
- फिर उस फॉर्म को अच्छे से भर कर उसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट को Attach करके registered or speed post के माध्यम से दिए गए पते पर भेजना है – Flag Officer Commanding-in-Chief, {Staff Officer (Civilian Recruitment Cell)}, Headquarters Southern Naval Command, Naval Base, Kochi – 682004
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
यह भी पढ़े: